CA MOTIVATION LINES IN HINDI

कुछ वक्त की बात है एक ऐसा वक्त भी आएगा जब तेरे नाम के आगे C.A लग जाएगा ,

C.A बनते ही तू दुनिया जीत जाएगा..

हर एक टेंशन तू भूल जायेगा और अपने सपनो की तरफ एक बड़ी उड़ान भर जायेगा
सब भूल जायेगा की इन् 5 साल म टुन्ने क्या किया बस यही याद आयेगा जो किया वो पाया

अब जो लोग तुझे नाकारा समझते थे उनका मुंह बंद हो जायेगा जिस दिन तू CA बन् जायेगा
C.A करते वक़्त एक वक़्त ऐसा भी आएगा जब तू हार जायेगा पर तू बिना रुक्के चलता जायेगा तो वो भी जीत जायेगा|
कोई चाहे कुछ भी कहे तू सब भूल जायेगा और आगे भड़ता जायेगा
सोशल मीडिया को तू भूल जायेगा एकाउंट्स म तू ऐसा मगन हो जायेगा
लाइफ है! तुझे अलग अलग ख्याल आएगा और शायद तू मरना भी चाहऐगा

फिर तुझे सिर्फ अपने माँ बाप का चेहरा याद आयेगा और तू फिर वही काम
करने लग जायेगा

कोई भी परेशानी आई तो तू रोएगा और पछतायेगा पर तू अपनी तकलीफ किसी को नहीं बताएगा|

और ऐसे करते करते तू एक दिन अच्छा C.A बन जायेगा|

WRITTEN BY :- https://www.instagram.com/dhruv__narang/


Comments

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started