लोग क्या कहेंगे Motivational blog part-1

लोग क्या कहेंगे मैं भी पहले यही सोचा करता था कि लोग क्या कहेंगे लेकिन अब मुझे यह बात समझ में आ गया “लोग चाहे कुछ भी कहें हमें वही करना चाहिए जो हमें सही लगता है”।

उससे पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि इन लोगों का काम होता है सिर्फ कहना ।🙂

लेकिन अपको को अपने आप पर विश्वास होना चाहिए जिससे कि आप लोगों को यह दिखा सके कि हम आप यह सब कुछ कर सकते हैं और उनको दिखा सके कि उनके कहने से क्या होता है

यह कहने की हमारे अंदर एक हिम्मत होनी चाहिए अगर आप सिर्फ लोगों के बारे में सोचेंगे तो अपने बारे में कब सोचेंगे।

आपके बारे में सोचना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप एक ऐसे लड़के हैं जिसके परिवार के अंदर कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं लगा हुआ और आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हुए एक-दो फिर भी हो गए हैं तो आपको अपना गोल (GOAL/AIM) बदलना नहीं चाहिए।

ऐसे बहुत से बहुत से लोग होते हैं जो कि कुछ निश्चित कर भी नहीं पाते इसलिए आपको सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है कि आपको उनकी बात पर ध्यान ही नहीं है लोगों का काम है कहना ।

एक कान से सुनो दूसरे कान से निकाल दीजिए

अगर आपको ऐसे ही हिंदी में मोटिवेशनल ब्लॉग चाहिए तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं और अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए।।

धन्यवाद😘


Comments

One response to “लोग क्या कहेंगे Motivational blog part-1”

  1. sureshnarang Avatar
    sureshnarang

    logo ka kaam hai kehna

    Like

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started